भ्रष्ट अधिकारियों की मनमानी
लाखों की सड़क अधूरी
जिम्मेदारों ने मूंद ली आंखें
ग्रामीण परेशान,नहीं हो रही सुनवाई
सीसी रोड का निर्माण अधूरा
पैसों का आहरण पूरा
भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए गांव के विकास के बिना देश को विकास के पथ पर अग्रसर नहीं किया जा सकता..सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं प्रदान कर हर ग्राम पंचायत को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है..लेकिन सरकार के इन मंसूबों पर गांव के ही कुछ जिम्मेदार मनचले पानी फेर रहे हैं..क्या है पूरा मामला चर्चा करेंगे जनमुद्दा में…
सरकार की महत्कांक्षी योजनाओं को, उनके नेक काम को पंचायत के लोग ही पलीता लगा रहे हैं…जिसका एक उदाहरण शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर अन्तर्गत ग्राम भृरुहा में देखने को मिला ,जहां 5 लाख से अधिक की पंच परमेश्वर योजना के तहत स्वीकृत सीसी रोड नहीं बना..लेकिन उसका पैसा आहरण कर लिया गया…इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की..और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की..वही इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ का वही रटा रटाया जवाब सुनने को मिला,,कि ,मामले की जांच कराई जाएगी ,जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवही की जाएगी ।