सोंधा रेलवे अंडरब्रिज ब्रिज का हाल
यहां 24 घंटे भरा रहता है पानी!
जोखिम में स्कूली बच्चों की जान
जनमानस की जान के साथ खिलवाड़
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल!
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे सोंधा रेलवे अंडरब्रिज की… जहां अंडरब्रिज के निर्माण के बाद से ही पानी भरा रहता है… और लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार कर रहे हैं… ऐसे में इस अंडरब्रिज पर सवाल खड़े होते हैं… कि आखिर यह बना क्यूं… आज इसी मुंद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते है… जनमुद्दा…
मामला भिंड जिले के गोहद क्षेत्र का है…जहां सोंधा रेलवे अंडरब्रिज निर्माण के बाद से ही पानी भरा रहता है… इसका कारण वाटर लेवल का नजदीक होना बताया जाता है…जिससे हमेशा रिसाव होता रहता है… जिसके कारण यहां जल भराव की यह समस्या बनी रहती है… इस वजह से आधा दर्जन गांव के लोग परेशान हैं…साथ ही साथ स्कूल के बच्चों को भी इस पानी से होकर गुजरना पड़ता है… इसलिए बच्चे अंडरब्रिज से न जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करते हैं…ऐसे में बाइक सवार रेलवे लाइन क्रॉस करके अपनी बाइक को निकालते हैं…जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है… ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के चलते अंडर ब्रिज में पानी इतना भर जाता है कि यदि गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना पड़े तो एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है सौंदा गांव के लोगों ने इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से शिकायत भी की मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए ग्रामीण एवं स्कूल तक जाने के लिए बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रॉस करने को मजबूर। ग्रामीणों का कहना है सूबे के जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं… पूरे मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने कहा है कि अगर ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर जन आंदोलन करेंगे, अब देखने वाली बात होगी कि बच्चे एवं ग्रामीण जो जान जोखिम में डालकर रोज अपना सफर तय करते हैं उनकी सुनवाई आखिर कब होती है।