सिसोदिया के बयान पर ‘रार’
सिसेदिया का वार…बीजेपी का पलटलार!
कपिलबोले- देश ने ‘लूट’ और ‘झूठ’ का तमाशा देखा
सिसोदिया को नार्को टेस्ट की दी चुनौती
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया ने सीबीआई अफसर पर बीजेपी में शामिल होने का आरोप लगाया… इस पर बीजेपी हमलावर हो गई है… बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि कल इस देश ने लूट और झूठ का तमाशा देखा है… कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस व्यक्ति को जांच के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया गया.. वह देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी के अधिकारियों के बारे में झूठा बयान देता है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा तो आइए शुरु करते हैं…बयान पर ‘रार’!
दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर कथित भष्टाचार में फंसे मनीष सिसोदिया से सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 को सीबीआई ने पूछताछ की. ये पूछताछ लगभग 9 घंटे तक चली, इसके बाद मनीष सिसोदिया ने बयान दिया कि सीबीआई के अफसर ने बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया…. इस मामले पर अब बीजेपी मनीष सिसोदिया पर हमलावर हो गई है और नार्को टेस्ट या लाइ डिटेक्टिव टेस्ट की चुनौती दी है… बीजेपी ने मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मनीष सिसोदिया पर हमला बोला है… बीजेपी का कहना है कि सीबीआई से पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया एक कागज लेकर पत्रकारों से बात करने आए… तो क्या सत्येंद्र जैन की तरह उनकी भी याददाश्त चली गई जो कागज पर लिखकर बातचीत कर रहे थे… कपिल मिश्रा ने कहा कि देश की केंद्रीय जांच एजेंसियों के बारे में ऐसे व्यक्ति ने बयान जारी किया है जो खुद आरोपी है. जांच के दायरे में होने के बावजूद वह जांच अधिकारियों के बारे में झूठे बयान देता है. इसे जांच में बाधा बनने की कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए. इस बाबत मनीष सिसौदिया को कपिल मिश्रा ने चुनौती दी और कहा कि जो जांच एजेंसी के बारे में उन्होंने बयान जारी किया है या तो वे उसके लिए माफी मांगे या फिर पूरे देश व मीडिया के समक्ष लाई डिटेक्टर टेस्ट या नार्को टेस्ट के लिए तैयार रहें…
कपिल बोले, जो व्यक्ति जांच के लिए सीबीआई दफ्तर में बुलाया जाता है, वह देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी के अधिकारियों के बारे में झूठे बयान देता है। वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने भी आप पर निशाना साधा है।
दिल्ली आबकारी नीति के कथित भ्रष्टाचार मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सीबीआई पूछताछ के बाद जांच अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है… दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि कल इस देश ने लूट और झूठ का बेशर्म तमाशा देखा… कपिल बोले, जो व्यक्ति जांच के लिए सीबीआई दफ्तर में बुलाया जाता है… वह देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी के अधिकारियों के बारे में झूठे बयान देता है… देश की जांच एजेंसी के बारे में ये बयान एक ऐसे व्यक्ति ने दिया है जो आरोपी है… जांच के दायरे में भी वह अपने ही जांच अधिकारियों के बारे में झूठे बयान दे रहा है…ये जांच को प्रभावित करने और उसमें बाधा बनने की कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए… कपिल मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को चुनौती है कि उन्होंने जांच एजेंसी के बारे में कल जो बयान दिया है वे या तो माफी मांग कर उस बयान को वापस लें… या फिर शाम पांच बजे तक पूरे देश और मीडिया के सामने कहें कि वे लाई डिटेक्टर अथवा नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं…
कल सबने भ्रष्टाचार करके जश्न मनाते देखा: सांसद प्रवेश वर्मा
दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने आप पर हमला बोलते हुए कहा, कल हमने देखा कि कैसे लोग भ्रष्टाचार करके उसका जश्न मनाते हैं, कल शहीद भगत सिंह के परिवार ने भी आपत्ति जताई है। जिस तरह से आप पार्टी भ्रष्टाचारी लोगों के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल कर रही है, इसके लिए आप को माफी मांगनी चाहिए। ये लोग दो अक्तूबर को बापू को श्रद्धांजलि देने नही जाते हैं लेकिन सीबीआई बुला रही है तो बापू याद आते हैं।
बीजेपी का मनीष सिसोदिया को चैलेंज
सच बोल रहे हो तो कराओ नार्को टेस्ट…
वरना बोलो सॉरी’
दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी है।
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि कल यानी सोमवार को हमने देखा कि कैसे लोग भ्रष्टाचार करके उसका जश्न मनाते हैं। कल शहीद भगत सिंह के परिवार ने भी आपत्ति जताई है। जिस तरह से आप पार्टी भ्रष्टाचारी लोगों के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल कर रही है इसके लिए आप पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया 2 अक्टूबर को बापू (महात्मा गांधी) को श्रद्धांजलि देने नहीं जाते हैं। लेकिन सीबीआई बुला रही है तो आपको बापू याद आते हैं। बॉलीवुड की बी ग्रेड की मूवी की स्क्रिप्ट भी अच्छी होती है। कल एक स्क्रिप्ट जो केजरीवाल ने सिसोदिया को पकड़ाई थी। वो उन्होंने आकर पढ़ दिया. मैं चुनौती देता हूं जो आरोप सिसोदिया ने लगाए हैं उस अफसर का नाम बताएं। नार्को टेस्ट के लिए सिसोदिया हां बोलें और उस टेस्ट के दौरान बोले जो सच है।