कमलनाथ ने शुरु किये दौरे, बीजेपी को चुनौती देने की कोशिश | DEBATE |
कमलनाथ का मिशन 2023
कांग्रेस का बुंदेलखंड पर फोकस
बीजेपी को चुनौती देने की कोशिश
कमलनाथ ने शुरु किये दौरे
मैदान में कमलनाथ,बीजेपी को चुनौती
मिशन महाकौशल और बुंदलखंड पर कमलनाथ
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
दीपावली की सभी को अग्रिम शुभकामनाएं
‘जनजातीय क्षेत्र में बीजेपी को मिला समर्थन’
बुदंलेखंड की दो दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों में से कांग्रेस महज सात विधानसभा क्षेत्रों में सिमट चुकी है..ऐसे में इस अंचल में मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ही बीड़ा उठाया है… कमलनाथ यहां पर पार्टी की जमीनी हकीकत से रूबरु होने के लिए पहुंचे… ये पूर्व सीएम उमा भारती और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का गढ़ है…ऐसे में बीजेपी भी कमलनाथ पर निशाना साध रही है…वीडी शर्मा का कहना उनके दौरे से गढ़ हिलने वाला नहीं है…किस तरह बयानबाजी हो रही है देखिए एक रिपोर्ट…
मिशन 2023 के लिए कांग्रेस को बुंदलेखंड पर खासा फोकस करते हुए मेहनत करना पड़ेगी। यहां पर कांग्रेस के पास कोई भी बड़ा नेता नहीं हैं। पिछले महीने इस क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता
राठौर का भी निधन हो चुका है। हालांकि यहां से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी आते हैं… लेकिन वे स्वयं अपना चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। ऐसे में अब कमलनाथ ने ही यहां पर खुद फोकस करने का तय किया है। इसके चलते उनका इस क्षेत्र का यह पहला दौरा है। जिसमें वे मंडलम-सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक करने के साथ ही जन सभा को भी संबोधित करने पहुंचे…बुंदेलखड़ में प्रदेश के 6 जिले आते हैं…इनमें विधानसभा की 27 सीटें आती हैं…जिनमें से कांग्रेस के पास सागर जिले की देवरी, बंडा…छतरपुर जिले की राजनगर, महाराजपुर और छतरपुर…दमोह और पन्ना जिले की गिन्नौर विधानसभा पर ही उसके विधायक हैं… जबकि टीकमगढ़, निवाडी में उसका एक भी विधायक नहीं हैं…
एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ बुंदेलखंड में जाएं या बघेलखंड में जाएं…बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा… वहीं राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर वीडी शर्मा ने कहा एमपी की जनता सवाल जरूर पहुंचेगी…जो वादे किये थे…उनकी याद दिलाएगी…वीडी शर्मा ने कहा 46 नगरीय निकाय चुनाव जनजातीय क्षेत्रों में थे…जहां बीजेपी को सफलता मिली है…बीजेपी ने 80 परसेंट जीत हासिल की …उन्होंने कहा बीजेपी हार जीत की समीक्षा करती है…जनजातीय क्षेत्र में बीजेपी को अच्दा समर्थन मिला …
वहीं कांग्रेस का कहना है कमलनाथ की यात्राओं से बीजेपी घबरा गई है…इस लिए बार बार पीएम मोदी को मप्र बुलाया जा रहा है…
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी तन्मयता से जुट गई हैं…मतदाताओं का लुभाने के लिए अभी से वादे और दावे किये जा रहे है…आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है…सवाल ये है कि क्या सियासी दलों के आरोप प्रत्यारोप से मतदाता प्रभावित होंगे