इन्वेस्टर मीट पर विपक्ष ने साधा निशाना, निवेशकों से बोले सीएम शिवराज | DEBATE |
इन्वेस्टर मीट पर विपक्ष ने साधा निशाना
सरकार पर नहीं उद्योगपतियों को भरोसा-नेता प्रतिपक्ष
‘इन्वेस्टर मीट के नाम पर पर्यटन करने जाते हैं विदेश’
निवेशकों से बोले सीएम शिवराज
‘MP में निवेश करें,परेशानी नहीं होगी’
‘असामाजिक तत्व बुलडोजर कार्रवाई से डरते हैं’
मध्य प्रदेश के इंदौर में इन्वेस्टर मीट होने वाली है…इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में उद्योगपतियों से मिलने पहुंचे हैं..वहीं इन्वेस्टर मीट को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है …नेता प्रतिपक्ष का कहना है किसी भी उद्योगपति का विश्वास बीजेपी सरकार पर नहीं है.. 17 -18 साल से लगातार सीएम शिवराज इन्वेस्टर मीट करा रहे हैं.. लेकिन बताएं कि कितने उद्योग मध्य प्रदेश में अभी तक स्थापित हुए हैं …कितना पैसा उन्होंने इन्वेस्टर मीट पर खर्च किया है…सरकार विदेश जाती है पर्यटन करती है घूम कर फिर वापस आ जाती है…नतीजा सिफर रहता है…बीजेपी को कमलनाथ से सीखना चाहिए…किस तरह से उद्योगपतियों का विश्वास जीता जाता है ..द्योगपतियों ने कमलनाथ सरकार पर विश्वास जताया था …इसलिए मध्य प्रदेश में उद्योग लगाना चाहते थे… उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनसे भी कमीशन मांगना शुरु कर दिया…जिससे मध्य प्रदेश के उद्योग लगने से पहले ही बंद हो गए…
वहीं मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई पुणे में एमपी में निवेश के अवसरों पर आयोजित एक सत्र को संबोधित किया.. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्यप्रदेश में व्यवसायों के लिए सबसे अनुकूल माहौल है…सीएम ने कहा कि अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग एनवायरनमेंट की जरूरत होती है। कुछ पुणे में सूट होगी, कुछ भोपाल में सूट होंगी, यह सब अपना देश है। हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल। उन्होंने कहा कि जिस देशवासी को जहां सूट करें वा वहां आए। विदेश से भी यहां लाने की कोशिश करें। मैं यह चाहता हूं कि एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो राज्यों में।