राजधानी में 12 मई से 60 घण्टे पानी की किल्लत रहेगी।शहर की 30 से 35 फीसदी आबादी प्रभावित होगी। निगम कमिश्नर ने बताया की 48 घण्टे में यह काम को निपटा लिया जाएगा।कहा की शहरवासी पहले से पानी स्टोरेज करके रखें शहरवासी।बड़ा तालाब , केरवा, नर्मदा के पानी को डायवर्ट कर कुछ इलाकों में व्यवस्था करेंगे।30 साल पुरानी पाइपलाइन को बदला जा रहा है।आगामी 2 माह की गर्मी में लोग न हो परेशान इसलिए काम किया जा रहा है।बता दे की अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज समेत 42 इलाक़े प्रभावित होंगे। प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर और अन्य स्रोतों से जलापूर्ति की जाएगी। एमएस और डीआई पाइप की कमिश्निंग से समय-समय पर जल प्रदाय में आने वाले अवरोध, लीकेज की समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं, पानी पर्याप्त दबाव और मात्रा में पहुंचाया जा सकेगा।