स्मार्ट माध्यम से दी जाएगी शिक्षा, रशीदिया स्कूल पर 31 करोड़ खर्च होंगे | DEBATE |

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

स्मार्ट माध्यम से दी जाएगी शिक्षा, रशीदिया स्कूल पर 31 करोड़ खर्च होंगे | DEBATE |

https://youtu.be/sMshj3vvvQg

69 सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन

सीएम शिवराज किया भूमि पूजन

स्मार्ट माध्यम से दी जाएगी शिक्षा

रशीदिया स्कूल पर 31 करोड़ खर्च होंगे

वर्ष 2010 11 में एक करोड़ बच्चे

2019 20 में 65 लाख बच्चे बचे

35 लाख बच्चे हुए स्कूलों में कम

हर साल औसतन 3 लाख बच्चे हुए कम

प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन का दावा

2010 11 में निजी स्कूलों में 47 लाख बच्चे थे

2019 20 में संख्या बढ़कर हुई 50 लाख

10 साल में 3 लाख बच्चे निजी स्कूल में बढ़े

करीब 2 हजार स्कूलों में बच्चों की संख्या घटी

मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षा की बदहाली दूर करने के लिए सीएम राइज स्कूल का कांसेप्ट लेकर आई है…एमपी में सरकारी स्कूलों में भी स्टूडेंट्स को बेस्ट एजुकेशन मिल सके… इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार ने सीएम राइज योजना के तहत इन स्कूलों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया है..वहीं प्रदेश के करीब 2 हजार से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल सामने आए हैं…जहां पर पिछले साल की तुलना में बच्चों की संख्या कम हुई है…ऐसे में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है…आइये देखते हैं एक रिपोर्ट…

सरकारी स्कूलों में शिक्षा और सुविधाओं को लेकर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.. थीम बेस्ड बन रहे नए स्कूलों में स्टूडेंट्स के संपूर्ण विकास की व्यवस्था की जा रही है…पहले चरण में 69 सीएम राइज स्कूल का शनिवार को इंदौर से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन स्कूलों का शिलान्यास किया…लेकिन बाद करें प्रदेश दूसरे स्कूलों की तो 2 हजार से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल सामने आए हैं…जहां पर पिछले साल की तुलना में बच्चों की संख्या कम हुई है…इनमें से हर स्कूल में 20 या उससे अधिक छात्रों ने अगली क्लास में दाखिला नहीं लिया है…20 से ज्यादा स्कूल में तो एक भी बच्चे ने अगली क्लास में एडमिशन नहीं लिया। ऐसे में यह स्कूल शून्य हो रहे हैं…

इतना ही नहीं इस साल प्रदेश के 52 जिलों में से करीब 2 हजार स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 या उससे ज्यादा घट गई है…यह स्थिति सितंबर 2022 के नामांकन के आधार पर की गई है…इसके अनुसार वर्ष 2022-23 सत्र के लिए अब तक नामांकन में स्टूडेंट्स की संख्या में काफी कमी आई है…साल 2020-21 में प्राइवेट स्कूलों में करीब 71 लाख स्टूडेंट्स थे…कोरोना के चलते साल 2021-22 में निजी स्कूलों में यह संख्या करीब 6 लाख घटकर 65 लाख पर आ गई थी…इस दौरान सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या 75 लाख से बढ़कर 80 लाख के पार पहुंच गई थी…2022-23 के लिए एक बार 2 हजार से ज्यादा स्कूलों में से हर स्कूल में 20 या उससे ज्यादा छात्रों की कमी होने से विभाग में चिंता बढ़ गई है…

भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस से विधायक आरिफ मसूद के क्षेत्र जहांगीराबाद स्थिति रशीदिया स्कूल को भी इसके चुना गया। भोपाल कार्यक्रम में महापौर मालती राय के साथ विधायक मसूद को भी विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया था… लेकिन विधायक मसूद ने कार्यक्रम से दूरी बना ली…बताया कि उनके क्षेत्र में दो स्कूल थे…इसमें से एक को छीन लिया गया। इसमें भी नया क्या कर रहे हैं। कार्यक्रम में सिर्फ भाषणबाजी के अलावा क्या होना था। इस कारण वे कार्यक्रम में नहीं गए…कुछ नया करें तो बात है…

मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर बनाए गए सीएम राइज स्कूल की बदहाली के भी मामले सामने आ रहे हैं…मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के आनंद नगर में संचालित MP सीएम राइज स्कूल में बच्चों के बैठने की सुविधा नहीं है..प्रदेश में ऐसे कई स्कूल हैं…डेस्क रिपोर्ट न्यूजआर भोपाल