रीवा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव है, जिसका नाम लेने में भी ग्रामीण शर्माते हैं.. कई सालों से गांव के लोग गांव के नाम को लेकर शर्मसार होते रहे..गांव का नाम बताने पर हंसी का पात्र बन जाते हैं, इसलिए ग्रामीणों ने गांव का नाम लेना ही बंद कर दिया और अब इस गांव को शासकीय रिकॉर्ड में भी परिवर्तित कर दुर्गा नगर करने की मांग की है..दरअसल माता मंदिर में सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया..जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम,, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा,, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने गांव के नाम बदलकर शासकीय रिकॉर्ड पर दुर्गा नगर करने का आश्वासन दिया ।