पुलिस से भिड़े पीटीआई कार्यकर्ता, पूरे मुल्क में उग्र हुए प्रदर्शनकारी | SPECIAL PROGRAME |
इमरान पर चली गोली
जल उठा पाकिस्तान!
पुलिस से भिड़े पीटीआई कार्यकर्ता
पूरे मुल्क में उग्र हुए प्रदर्शनकारी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को हमला हो गया…. यह हमला पाकिस्तान के उत्तर पूर्व स्थित वजीराबाद शहर में हुआ… इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए… इमरान खान के भी पैर में गोली लगी… जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया…. बताया जा रहा है इमरान खान की हालत स्थिर है और उन्हें जल्दी हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी…. वहीं इमरान खान पर हमले के बाद उनके समर्थकों में मायूसी है… क्या कह रहे हैं उनके समर्थक सबसे पहले वह सुनिए…
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को लॉन्ग मार्च के दौरान जानलेवा हमले के बाद.. उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता देशभर में इमरान पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं… प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़ंत और आगजनी की घटनाएं भी देखी जा रही हैं… शुक्रवार को रावलपिंडी के फैजाबाद, लाहौर और कराची में बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता उग्र हो गए और रेड जोन की तरफ बढ़ने लगे… प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर और काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया… कुछ पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है… कुछ पीटीआई कार्यकर्ताओं ने गवर्नर हाउस पर भी धावा बोला… शुक्रवार को हुए बवाल ने पाकिस्तान के कई शहरों में ट्रैफिक को प्रभावित किया… पेशावर में मोटरवे इंटरचेंज पर प्रदर्शनकारी इकट्ठा होकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ और इमरान खान के पक्ष में नारे लगाते रहे… वहीं पीटीआई के नेता फवाद चौधरी का कहना है कि… इस हमले का हिसाब लिया जाएगा…किससे हिसाब लिया जाएगा…
पीटीआई नेता फवाद चौधरी का यह कहना की हिसाब लिया आखिर किससे हिसाब लिया जाएगा… तो आपको बता दे… पाकिस्तान की वास्तविक ताकत राजनेताओं के हाथ में नही होती… और प समझ रहे हैं कि पाकितान की वास्तविक ताकत अर्मी के हाथों मे होती है तो भी आप गलत हैं… वास्तव में पाकिस्तान की वास्तविक ताकत आईएसआई के हाथ में होती है…पाकिस्तान में आईएसआई जो चाहती हा वहीं करती है…पाकिस्तान में यह मजाल नहीं कि कोई राजनेता… आईएसआई के विरुद्ध चल सके…पाकिस्तान में आइएस आई प्रमुख की के सामने वहां के प्रधानमंत्री खड़े रहते हैं…यह वहीं आईएसआई है जो भारत को तबाह करने के सपने संजोता है… यह वहीं आईएसआई है… जिसकी बुरी नियत भारत पर लगी रहती…