ग्रामवासियों ने की जांच की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | JAN MUDDA |
ग्राम पंचायत केरमला में गबन!
पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव पर आरोप
सरपंच ने लगाए गबन के आरोप
ग्रामवासियों ने की जांच की मांग
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
विभिन्न योजनाओं में गबन का आरोप
नमस्कार… जनमुदद्दे में आपका स्वागत है… मैं हूं देवेंद्र कुशवाहा… आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे एक ऐसे ग्राम पंचायत की जहां के पूर्व सरपंच और सचिव पर गबन के आरोप लगे हैं… यह आरोप ग्रामवासी और सरपच ने लगाया है… आरोप के बाद क्या हुई कार्रवाई जानेंगे इसी कार्यक्रम में… तो आइए शुरु करते हैं… जनमुद्दा… बड़वानी जिले के ग्राम पंचायत केरमला के पूर्व सरपंच शाह बाई और सहायक सचिव के खिलाफ गबन के आरोप लगे हैं…ग्रामवाकियों ने निर्माण कार्यो में धांधली कर गबन का आरोप लगाया…सरपंच ने इस संबन्ध में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है…सरपंच ने पूर्व सरपंच और सहायक सचिव पर पेयजल योजना ,आंगनवाड़ी ,नाली निर्माण सीपीटी को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है… आरोप यह भी है गांव में बहुत के कार्य कागजों पर दिखाए गए हैं… लेकिन वास्तव में धरातल पर हुए ही नहीं… पेयजल की बात करें तो पूरी धनराशि निकालने के बाद भी यह योजना अधूरी पड़ी है… सबसे बड़ी समस्या यह है… इस बात की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है…