बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर, हरिद्वार से हेली सेवा शुरू

उत्तराखंड मुख्य पृष्ठ

हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलेगी। बिना किसी पाबंदी के दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए धर्मनगरी से भी यात्री अब बदरी और केदारनाथ धाम की हवाई यात्रा कर सकेंगे। निजी कंपनी की ओर से धर्मनगरी से यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरु कर दी गई है। पहले कंपनी की ओर से देहरादून के जौलीग्रांट से चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ दिया जा रहा था। यात्रियों को धर्मनगरी में फोटोमीट्रिक पंजीकरण की भी सुविधा दी गई है। ताकि उन्हें पंजीकरण कराने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। अब एक निजी कंपनी की ओर से दो धामों के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू की है। यात्रियों के लिए 16 सीटर हेलीकाप्टर लगाया गया है। जो यात्रियों को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ लेकर जाएगा। इससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा करने में काफी राहत मिलेगी।  

https://youtu.be/O75HQM8rCnw