‘आप’ की गारंटी!
MCD चुनाव 2022
AAP ने जारी की 10 गारंटियां
अरविंद केजरीवाल बोले- हम पूरे करेंगे
गारंटी पर बीजेपी का तंज
कहा- जिनके नाम वारंट वो गारंटी क्या देंगे?
दिल्ली को सुंदर बनाएंगे
कूड़े के पहाड़ खत्म, भष्ट्राचार मुक्त एमसीडी
पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे
आवार पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाएंगे
नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे
नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे
नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे
सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा
व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे
रेडी – पटरी वालों को वैंनिंग जोन,उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे
एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ को लॉन्च कर दिया है… इससे पहले सीएम ने कहा कि हम जो कहते है वो करते है, हम फेविकॅाल की जोड़ की तरह हैं जो टूटते नहीं… वहीं बीजेपी गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके नाम वारंट है… क्या गारंटी देंगे…
यह 10 गारंटी जारी करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार स्वयं करते हैं… और सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हैं… इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के काम रोकने और दिल्ली वासियों की हालात खराब करने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी… सीएम ने कहा कि इन्होंने कहां था कुड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे… और दिल्ली की हर गली कचरा मुक्त होगी… लेकिन कुछ नहीं हुआ…. ये सारे वादे झुठे करते है, सारे मार्केट में कुड़ा भरा पड़ा है…. AAP नेता ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार कहती है कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती, ये कहते हुए भी इनको शर्म नहीं आती है…. वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने का कहना है… जिनके नाम पर आज भ्रष्टाचार के ‘वारंट’ है, वो क्या ‘गारंटी’ देंगे… गारंटी दिया था कि राजनीति में नहीं आयेंगे वो राजनीति में भी आए… गारंटी दिया था कि गाड़ी, घर नहीं लेंगे वो आज सब कुछ लेकर बैठे हैं… गारंटी दिया था कि भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, आज पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है….