सपा से डिंपल का नामांकन, क्या बीजेपी लगाएगी अपर्णा पर दांव | SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

मैनपुरी का सत्ता संग्राम

सपा से डिंपल का नामांकन

बीजेपी से कौन ?

सुभासपा-सपा को कितना पहुंचाएगी नुकसान

क्या बीजेपी लगाएगी अपर्णा पर दांव…

…या उतारेगी शाक्य उम्मीदवार

क्या सपा बचा पाएगी अपना गढ़?  

आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए डिम्पल यादव ने नामांकन दाखिल किया है… सुभाषपा ने पहले ही अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं… साथ ही बीजेपी भी सेंध लगाने की तैयारी में… साथ ही शिवपाल यादव भी डिम्पल के नांमाकन में नज़र नहीं आए… ऐसे में क्या सपा अपना गढ़ बचा पाएगी… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं…

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है… इस चुनाव में समाजवादी पार्टी  ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव  को उम्मीदवार बनाया है… आज डिम्पल यादव ने नामांकन-पत्र भरा लेकिन यादव कुनबे में शिवपाल यादव नहीं दिखे… वहीं इस सीट पर सुभाषपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं…  हालांकि बीजेपी (BJP) ने सपा के इस गढ़ में अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं…ऐसे में इस चुनाव में सपा अपना गढ़ बचाने की जुगत में है… बीजेपी इसमें सेंध मारने की कोशिश कर रही है… एक रिपोर्ट देखिए… फिर चर्चा भी करेंगे… 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं… सपा ने अपना प्रत्याशी डिम्पल यादव को चुना है…जो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं… डिंपल यादव नामांकन के लिए मैनपुरी रवाना होने से पहले… अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचीं…डिंपल और अखिलेश यादव ने अपने दिवंगत पिता के समाधि स्थल पहुंच उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और इसके बाद वो मैनपुरी के लिए रवाना हुईं… डिंपल यादव दोपहर करीब एक बजे मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंची…और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया… मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव ने ट्वीट किया है…

अगर राम गोपाल की बातों पर विश्वास किया जाय तो… यह तय हैं कि इस सीट पर यादव परिवार के घर में कोई घमासान नहीं है… लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले सुभासपा से बना गठबंधन टूट चुका है… और सुभासपा ने रमाकांत कश्यप को चुनाव मैदान में उतार दिया है… वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की अधिकार सेना ने एक मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव में उतारा है… वहीं गर बात करेंगे बीजेपी की तो बीजेपी की ओर से अपर्णा यादव को इस चुनाव मैदान में उतारे जाने खबरें आ रही है… लेकिन यह भी हो सकता है… अगर इस चुनाव में बीजेपी जातिय गणित पर नज़र दौड़ाए तो किसी शाक्य उम्मीदवार को भी उतार सकती है… आइए इस सीट पर किस जाति का प्रतिशत कितना है… जानते हैं…

मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर 5 दिसंबर को चुनाव होना है… ऐसे में बसपा कांग्रेस मैनपुरी सीट के लिए अपने प्रत्याशी ना उतारने के संकेत दिए.. सपा से मुलायम सिंह यादव की विरासत संभालने के लिए डिंपल यादव चुनाव मैदान हैं… वहीं अखिलेश यादव के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी से प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिया है… लेकिन बीजेपी ने अपने प्रत्याशी को लेकर अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं… अब देखना यह होगा कि बीजपी सपा से यह सीट छिनने के लिए कौन सी रणनीति अपनाती हैं… स्पेशल डेस्क… news hour