MP में फिर ऑपरेशन लोटस की आहट, बीजेपी के संपर्क में कई विधायक | DEBATE |

क्षेत्रीय देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

बीजेपी-कांग्रेस दोनों के अपने-अपने दावे

MP में फिर ऑपरेशन लोटस की आहट

मंत्री भूपेंद्र सिंह का आया बड़ा बयान!

क्या फिर कांग्रेस में होगी टूट!

बीजेपी के संपर्क में कई विधायक

भूपेन्द्र सिंह के दावे पर कमलनाथ का पलटवार

कहा-BJP के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं

‘स्वेच्छा से आने वालों का बीजेपी में स्वागत है’

साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है…कांग्रेस बीजेपी दोनों ही पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी हुई है…इससे पहले एमपी में एक बार फिर आपरेशन लोटस की आहट सुनाई देने लगी है…कांग्रेस की नजर बीजेपी के उन विधायकों पर हैं, जिनके टिकट इस बार कटना तय माना जा रहा है…वहीं बीजेपी का दावा है कि कमलनाथ विधायकों को बंधक बनाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में है…दावा किया जा रहा है कि चुनाव से पहले की कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं…किस तरह दावे किये जा रहे हैं.

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक ऐसी बात कही है… जिससे प्रदेश कांग्रेस की चिंताएं बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं…. शिवराज सरकार के सीनियर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि कई कांग्रेस विधायक और नेता बीजेपी में आने को तैयार हैं…लेकिन कमलनाथ अपने विधायकों को बंधक बनाने का प्रयास कर रहे हैं,जिससे वे बीजेपी में शामिल न हो सकें…मंत्री भूपेंद्र सिंह के दावे से कांग्रेस को चिंता तो जरूर होगी क्योंकि इससे पहले 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई विधायकों के कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से तत्‍कालीन कमलनाथ सरकार गिर गई थी और अब पार्टी पूरी कोशिश करेगी कि दोबारा ऐसा ना हो…चर्चा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब एमपी में प्रवेश करेगी…उस सयम कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी का दाम थाम सकते हैं…ऐसे में कांग्रेस भी पूरी तरह से सजग है…

इधर छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर से यह दावा किया है कि बीजेपी के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं… लेकिन वे कांग्रेस संगठन से जुड़े नेताओं को ही विधानसभा चुनाव में टिकट देंगे। चार दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ कलेक्ट्रेट में बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान ये बात कही…उन्होंने कहा बीजेपी के कुछ  विधायक संपर्क में हैं और रहेंगे भी… जिन विधायकों को बीजेपी टिकट नहीं देगी तो वे कांग्रेस से संपर्क करेंगे… हालांकि, कमलनाथ ने यह भी कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों को टिकट देने की रहेगी… उन्होंने कहा है कि हर हाल में भी कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाएंगे। चर्चा के दौरान पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि जैसे ही सरकार बनेगी तो पूर्व की तरह सबसे पहले छिंदवाड़ा को ही प्राथमिकता मिलेगी…

बीजेपी कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने अपने दावे कर रहीं है…दोनों की नजर एक दूसरे के विधायकों पर है…बता दें 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार तो बनी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे…खास बात यह है कि कमलनाथ सरकार गिराने के इस पूरे मामले को ”ऑपरेशन लोटस” नाम दिया गया था…. इस पूरे मामले में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेता एक्टिव रहे थे… कमलनाथ सरकार गिरने के बाद राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई…. और शिवराज सिंह चौहान 15 महीने बाद फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे..अब एक बार फिर आपरेशन लोटस की आहट सुनाई दे रही है…दोनों पार्टियां अपने अपने विधायकों को बचाने में कामयाब होती हैं या नहीं ये आने वाला वक्त ही बताएगा.