स्टिंग में MCD टिकट के लिए दावा, टिकट के लिए मांगे 80 लाख मांगे | SPECIAL REPORT |

क्षेत्रीय देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

BJP का बड़ा खुलासा

 संबित पात्रा  बोले

‘स्टिंग में MCD टिकट के लिए..’

MCD चुनाव पर BJP का स्टिंग

दावा टिकट के लिए मांगे 80 लाख मांगे

MCD चुनाव से पहले बीजेपी ने सोमवार को एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया… दावा किया कि AAP के नेता चुनाव में टिकट देने के लिए 80 लाख रुपए मांग रहे हैं…बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि रोहिणी-D के वार्ड 54 से टिकट देने के लिए AAP नेता बिंदू से रिश्वत मांगी गई…पात्रा ने दो वीडियो दिखाए… दावा किया कि वीडियो में बिंदू हैं, जिनसे टिकट के लिए पैसे मांगे गए… इस स्टिंग में आप नेता RR पठानिया का नाम भी आ रहा है… इस वीडियो में एक महिला और 2 व्यक्ति बात करते नजर आ रहे हैं… बातचीत में महिला पुनीत से पूछती है कि क्या पठानिया जी को पता है, तो पुनीत ने जवाब दिया कि पठानिया जी जानते हैं… इसके बाद महिला बोलती है कि अगर आप कहो तो आधा पेमेंट अभी कर देती हूं, बाकी बाद में… व्यक्ति कहता है कि आप 2 दिन बाद पूरा पेमेंट कर देना…दूसरा वीडियो इसमें महिला बिंदू कार में फोन पर बात कर रही है… इसमें वो पठानिया जी कहकर संबोधित कर रही है… वो बोली- पठानिया जी मोटी फाइल है और अगर आप मुझसे कहो कि बिंदू तुम पुनीत को पैसे दे दो तो मैं उसे पैसे दे दूंगी… आपका ग्रीन सिग्नल चाहिए… इसके बाद पठानिया कहते हैं कि हां वो मेरे साथ रहता है, जहां जाता हूं, वहां जाता है… पार्टी में लोग उसको जानने लगे हैं और उसका फोन भी उठाने लगे हैं…वह अपने

आप यह काम कर रहा है… इसके बाद बिंदू बोलती हैं- रकम छोटी-मोटी नहीं है… मैंने कहा कि अभी 10 है ले लो… उसने कहा 3-4 दिन में कर देना… पहली रकम 21 लाख की थी… लेकिन न्यूज आर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता…इस वीडियों को जारी करने के बाद  बीजेपी प्रवक्ता प्रेस कांफ्रेस करते हुए पात्रा ने कहा- पठानिया जी खुद बोल रहे हैं कि पैसे का मसला है… बातचीत में गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला का भी नाम आ रहा है… तय है कि पैसा चल रहा है…  आम आदमी पार्टी उगाही कर रही है..