विदिशा-मप्र
ठेकेदार की मनमानी!
पानी के लिए तरस रहे लोग
1 साल से अधूरी नल-जल योजना
आज तक नहीं मिला पानी
पीएचई की लापरवाही,लोगों पर भारी
मजदूरों को नहीं मिलता मेहनताना
सड़क और नालियां खुदी
आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
विदिशा जिले में पेयजल की उपलब्धता जी का जंजाल बनी हुई है…1 साल से नल जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा है..ठेकेदार काम छोड़ कर भाग चुका है..और तो और गांव के कुछ मजदूरों को मेहनताना भी नहीं दिया गया है…और क्या क्या हैं समस्याएं, करेंगे चर्चा इसी कार्यक्रम में, तो चलिए शुरु करते हैं…..
विदिशा जिले में बसे ग्राम रुसल्ली में रहवासियों को उनके घर में ही पेयजल उपलब्ध कराने का सपना पिछले 1 साल से जी का जंजाल बना हुआ है…. 1 साल से यहां नल जल योजना का काम चल रहा है… लेकिन अब तक अधूरा है… ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर भाग चुका है…. हद तो इस बात की है कि इसी गांव के कुछ मजदूरों को उनका मेहनताना भी नहीं दिया गया है…. ग्रामीणों ने बताया कि नल के पाइप लाइन बिछाने और घरों तक सप्लाई होने वाले पाइपलाइन के जरिए पानी घर तक आने की उम्मीद थी… पानी तो अब तक नहीं आया लेकिन सड़क और गलियां खुद गई हैं… जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.. इस पूरे मामले को लेकर पीएचई के जिला अधिकारी ने बताया कि एक स्थान पर पाइपलाइन बिछाने के लिए व्यक्ति की ओर से आपत्ति उठाई गई थी…. जिसके कारण देरी हुई… अब 1 महीने के भीतर उन्होंने पेयजल सप्लाई करने का आश्वासन दिया है….