अब वहीं आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट, जमीन पर बिखरे शरीर के कई टुकड़े | SPECIAL PROGRAME |

क्राइम देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

राजौरी में जहां हुआ नरसंहार

अब वहीं आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट

एक बच्चे की मौत

जमीन पर बिखरे शरीर के कई टुकड़े

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया है… कल राजौरी के धांगरी गांव के 3 घरों पर अंधाधुंन फायरिंग के बाद आज आतंकियों ने उसी गांव में IED ब्लास्ट को अंजाम दिया है… इस बार आतंकियों ने छोटे-छोटे बच्चे और औरतों को निशाना बनाया है… आईडी ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हुए हैं…तो आइए शुरु करते हैं… धांगरी ब्लास्ट निशाने पर हिन्दू…

राजोरी के धांगरी इलाके में सोमवार सुबह हुए आईईडी ब्लास्ट में चार साल के मासूम की मौत हो गई है। इस धमाके में करीब दस अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जीएमसी राजोरी में जारी है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें एक की हालत हालत गंभीर है और बाकी लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है… एक रिपोर्ट देखिए… फिर चर्चा भी करेंगे…

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट

राजौरी के ढांगरी में हुआ ब्लास्ट

यही हुआ था नरसंहार

ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत

10 अन्य घायल

राजौरी में आतंकियों का आतंक एक बार फिर कोहरांम मचाया है… पहले राजौरी के डांगरी गांव के 3 घरों पर अंधाधुन फायरिंग की… उसके बाद आतंकियों ने उसी गांव में IED ब्लास्ट को अंजाम दिया है… इस बार आतंकियों ने छोटे-छोटे बच्चे और औरतों को निशाना बनाया है… आईडी ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हुए हैं… आईडी ब्लास्ट कितना खतरनाक था इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि ब्लास्ट के बाद मौक़े पर शरीर के कई टुकड़े बिखरे हुए थे… आतंकियों ने राजौरी के जिस डांगरी गांव में IED ब्लास्ट किया वहां अफरा तफरी का माहौल है… जमीन पर खून के धब्बे नजर आ रहे हैं… लोगों का कहना है कि गांव में हिंदू सुरक्षित नहीं है, उन्हें कभी भी निशाना बनाया जा सकता है…  चश्मदीदों के मुताबिक दहशतगर्द चुन-चुनकर हिंदुओं को मार रहे हैं… आधार कार्ड देख देखकर लोगों को हत्याए कर रहे हैं… फिलहाल गांव में भारी सुरक्षाबल तैनात हैं… सिक्योरिटी फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है… लेकिन अभी राजौरी के हिंदू बहुल डांगरी गांव में दहशत का माहौल है…आतंकियों ने डांगरी गांव के जिन घरों पर अंधाधुंध फायरिंग की उनके गेट पर अभी भी गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं… जमीन पर खून भी बिखरा हुआ है… कल शाम आंतिकयों के हमले में कुल 10 लोगों को गोली लगी थी जिनमें 4 की मौत हो गई जबकी 6 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है… जिन लोगों की मौत हुई और जो घायल हैं वो सभी हिंदू हैं |