फर्जी डॉक्टर चला रहे फर्जी क्लीनिक !
स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं डाटा
लोगों को नहीं मिल रही सही दवाएं
अस्पताल में भी दम तोड़ती व्यवस्थाएं
अस्पताल से डॉक्टर रहते हैं नदारद
सरकारी डॉक्टर बिना नियम चला रहे क्लीनिक
कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं..धरती पर इंसान भगवान के अलावा किसी के भरोसे हैं तो वह हैं डॉक्टर..लेकिन क्या हो जब धरती के भगवान अपनी जेब भरने के लिए लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने लगें..दरअसल फर्जी क्लीनिक और फर्जी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों के लिए खतरा बनती जा रही हैं..लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही यह बड़ा सवाल है..क्या है पूरा मामला…
सीहोर में स्वास्थ्य नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है, जहां स्वास्थ्य विभाग में बिना पंजीयन कराए ही डॉक्टर अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित कर रहे हैं, आलम यह है कि..एक क्लीनिक पर लगभग पांच पांच डॉक्टर बैठते हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग में कोई पंजीयन नहीं है.. और ना ही इनकी कोई डिग्री या अन्य डाक्यूमेंट्स का डाटा मौजूद है, इसके साथ ही सीहोर के जिला अस्पताल में भी स्वास्थ्य व्यवस्था लचर पड़ी हुई है..यहां अस्पताल में ओपीडी में भी ताले लगे हुए हैं,, जिला अस्पताल में कई डॉक्टर नदारद रहते हैं..इससे मरीज परेशान होते हैं.. मरीजों का कहना है कि..डॉक्टरों ने अपनी निजी क्लीनिक खोल रखी है, जब मरीज इलाज के लिए उनके पास जाते हैं तो अधिकतर डॉक्टर मरीजों को अपनी निजी क्लीनिक पर बुलाते हैं, जो मरीज किसी डॉक्टर की क्लीनिक पर नहीं जाता उसका इलाज भी ठीक से नहीं किया जाता है, वहीं सीएमएचओ डॉ.सुधीर डेहरिया भी रटा रटाया जवाब देते नजर आए..कि कार्रवाई की जाएगी..फिलहाल अब देखना यह होगा अब भी स्वास्थ विभाग सोता रहेगा या कोई कार्रवाई करेगा…