कार से लड़की को 12KM तक घसीटा
20 वर्षीय लड़की की मौत
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
AAP विधायक का दावा- आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता
एलजी ऑफीस के सामने ‘आप’का प्रदर्शन !
यह वही तस्वीर है… जो कई दिनों से न्यूज़ चैनलों में चल रही है… एक बलेनो कार में फंसी एक घिसटती हुई लड़की… दिल्ली पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है…लड़की के परिजन इसको ऐसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं…
जिसे अपने बच्ची के साथ कोई होने देना नहीं चाहता…परिजनों का कहना है… इस बच्ची के साथ निर्भया जैसी दिल-दहला देने वाली शर्मनाक हरकत हुई है… और परिजन ऐसा इसलिए भी आशंका जता रहे है… क्यों कि जब इस लड़की की लाश मिली थी…. वह पूरी तरह नग्न अवस्था में थी… आइए सबसे पहले इस पूरी मामले पर नज़र दौड़ाते हैं
वीओ-1 दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी… हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे… लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही… पुलिस के अमुसार उसकी मौके पर ही मौत हो गई… पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया… और सोमवार को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया…
कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है… दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था… इनमें मनोज मित्तल बीजेपी का नेता बताया जा
रहा है… इन सभी के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं… जिससे पता चल सके कि उन्होंने नशा किया था या नहीं…
वीओ-3 इधर, शाम गृह मंत्री अमित शाह ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से फौरन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है… मामले की जांच दिल्ली पुलिस की महिला अफसर शालिनी सिंह कर रही हैं… बताया जा रहा है गृह मंत्रालय ने शालिनी सिंह से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है…
वीओ-4 इस घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट किया- इस अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं अपराधियों की राक्षसी संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं। सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पीड़ित के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। मैं पुलिस आयुक्त दिल्ली के साथ इस मामले की निगरानी कर रहा हूं।
इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूं। पूरा सच सामने आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने न्यू ईयर को लेकर दिल्ली पुलिस की तैयारियों पर भी सवाल उठाए।
पुलिस FIR में 4 बड़ी बातें…
1. आरोपी दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने 31 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे अपने एक दोस्त से कार मांगी। 1 जनवरी यानी घटना के ठीक बाद सुबह 5 बजे उन्होंने कार उसके घर पर पार्क कर दी।2. दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने दोस्त को बताया कि उन्होंने कार से एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी है। वे नशे में थे और डरकर हादसे वाली जगह से फौरन भाग गए।
3. दीपक खन्ना कार चला रहा था, और उसकी बगल वाली सीट पर आरोपी मनोज मित्तल बैठा हुआ था। मित्तल को भाजपा नेता बताया जा रहा है। मिथुन और अमित कार की पिछली सीट पर थे।
4. FIR में इस बात का उल्लेख है कि दुर्घटनास्थल से भागकर उन्होंने कंझावला रोड पर जौंटी गांव के पास कार रोकी, जहां उन्हें कार के नीचे पीड़ित महिला का शव फंसा मिला।