सदन में भिड़े BJP आप पार्षद, शुरु हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर | SSPECIAL REPORT |

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

सदन में हंगामा… मर्यादा तार-तार
सदन में भिड़े ‘बीजेपी’-‘आप’ पार्षद!

हुई हाथापाई-फटे कपड़े!

शुरु हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर!  

| SPECIAL REPORT |

दिल्ली में MCD के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया हंगामे की वजह से शुरू नहीं हो पाई… चार घंटे चले हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया… ऐसे में माना जा रहा है कि मेयर चुनाव टल सकता है… उधर, आप ने इस मुद्दे पर कोर्ट जाने के संकेत दिए हैं |

दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव में हंगामा हो गया… सदन में बीजेपी और आप के पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गए… दोनों ओर से धक्कामुक्की भी हुई… हंगामे का वीडियो भी सामने आया है… इधर मेयर चुनाव से पहले हुए हंगामे पर राजधानी का सियासी पारी हाई हो गया है…एक रिपोर्ट देखिए…फिर चर्चा भी करेंगे |

दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव

सदन में हंगामा…मचा बवाल!

पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की

हाथापाई तक पहुंची बात

सदन की मर्यादा हुई तार-तार  

दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव के दौरान भारी बवाल मच गया… सदन में बीजेपी और आप के पार्षद भिड़ गए… दोनों ओर से धक्का-मुक्की भी हुई… बात हाथापाई तक पहुंच गई… इस कारण नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोकना पड़ा… हंगामे के पीछे उपराज्यपाल के एक फैसले को जिम्मेदार बताया गया… आप ने कहा कि एलजी ने मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलानी शुरू की… जबकि नियम जीते हुए पार्षदों को पहले शपथ दिलाने की है…. इस हंगामे के कारण कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी का सियासी पारा गरम हो गया… दोनों ओर से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं…. आप की ओर से विधायक सौरभ भारद्वाज और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तीखे हमले किए

वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है… आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार किया है..जनता ने उसे करारा तमाचा मारा है…वहीं बीजेपी ने आगे कहा है कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल खुद को थप्पड़ मारते है…वहीं विक्टम कार्ड खेला गया है |

वैसे  250 पार्षदों वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है..इस चुनाव में आप ने 134 वार्डों में जीत हासिल की है… बीजेपी को 104 वार्डों में जीत मिली..लेकिन मामला तब गरम हुआ जब उपराज्पाल ने मनोनीत 10 पार्षदों को शपथ दिलानी शुरु की… और ‘आप’ ने विरोध शुरु की..और फिर सदन की सारी मर्यादा तार-तार होकर रह गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *