तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार, सचिव और रोजगार सहायक पर आरोप | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार

सचिव और रोजगार सहायक पर आरोप

शासकीय राशि गबन का लगा आरोप

ग्रामीणों का फूट रहा गुस्सा

नहीं हो रही कोई कार्रवाई

जांच के नाम पर हो रही लीपापोती

प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचलों में विकास को लेकर कई योजानाएं चला रही है..पर शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार की ग्राम पंचायत बिलटिकुरी में कहानी कुछ और ही नजर आ रही है..यहां सचिव और रोजगार सहायक शासकीय राशि का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं..क्या है पूरा मामला…. 

शहडोल जिले के ग्राम पंचायत बिलटिकुरी में विकास के नाम पर पैसे निकाले जा रहे हैं..पुराने तालाब के नाम पर  भ्रष्ट सचिव रामचरण जैसवाल और इंजीनियर दीमक की तरह सिस्टम को चाटने में लगे हुए हैं. ना जाने इसी तरह विकास के नाम पर और कितने शासकीय कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं…हालांकि इस भ्रष्टाचार का सरपंच उपसरपंच और ग्रामीण विरोध करते दिख रहे हैं..अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार कौन पंचायतों में काम के नाम पर हजारों लाखों का गबन करवा रहा है..क्योंकि जांच के नाम पर केवल लीपापोती होती है….