मुंगावली में राशन माफिया हावी
नहीं मिल रहा हितग्राहियों को राशन
राशन विक्रेता कर रहे मनमानी
अपने हिसाब से दे रहे राशन
ग्रामीणों से करते हैं अभद्र व्यवहार
फूड इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई की बात
शासन द्वारा हर गरीब का पेट भरने और बच्चों को कुपोषित होने से बचाने के लिए एक बेहतरीन सुविधा दी गई है..जिसके तहत वे राशन वितरण केंद्रों पर जाकर मुफ्त में राशन ले सकते हैं..लेकिन भ्रष्टाचारियों औऱ लालचियों को ये नागवारा गुजर रहा है..कि कोई कैसे मुफ्त में अपना पेट भर रहा है..तभी तो मुंगावली तहसील में राशन देने में भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं..क्या है पूरा मामला
मामला अशोकनगर जिले से है…जहां मुंगावली तहसील में आने वाले बर्रा गांव और शेवलाई बमुरिया में राशन संचालकों की मनमानी से गरीब परेशान हो रहे हैं…मनमानी और भ्रष्टाचार से परेशान हितग्राहियों का कहना है कि संचालक ने दो दो महीने का राशन नहीं दिया है…राशन दुकान संचालक संजीव यादव हितग्राहियों के खिलाफ f.i.r की धमकी देता हैं…गरीबों को समय पर राशन नहीं बांटा जा रहा है..पूरा राशन नहीं दिया जाता..2 दिन ..4 दिन पहले लोगों से घर-घर जाकर अंगूठे लगवा लिए जाते हैं…लेकिन राशन देते समय सर्वर डाउन होने का बहाना बनाया जाता है..शिकायत के बाद जांच करने फूड इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह शर्मा पहुंचे..उन्होंने राशन वितरकों को जमकर फटकार लगाई…साथ ही राशन वितरकों पर उचित कार्रवाई की बात भी कही |