सरकार की माइक्रो लिफ्ट एरीकेशन योजना
महत्वाकांक्षी योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
किसानों के खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी
अधिकारी,ठेकेदार कर रहे करोड़ों का गोलमाल
कंपनी कर रही पाईप लाइन कनेक्शन का दावा
केवल कागजों और नक्शों पर मिल रहा पानी
सरकार की महत्वाकांक्षी माइक्रो लिफ्ट एरीकेशन योजना सीहोर में भ्र,टाचार की भेंट चढ़ चुकी है..संबंधित कंपनी 35.हजार हैक्टर खेतों में पाईपलाइन कनेक्शन देने का दावा तो कर रही है, लेकिन किसानों की पीड़ा कुछ और ही बयां कर रही है..जिन गांवों में योजना का लाभ मिलना है,,वहां कनेक्शन तक नहीं किए गए हैं..क्या है पूरा मामला…
सीहोर जिले में भ्रष्टाचारी गरीबों का हक मारने से बाज नहीं आ रहे हैं..मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले महिने एरीकेशन योजना का लोकार्पण करेंगे..लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के कारण किसानों के खेतों तक पानी के लिए कनेक्शन ही नहीं दिया गया है..जिससे लोगों में सरकार के लिए भी रोष व्याप्त है..ऐसे में सवाल यह उठता है कि सीएम तो पाइपलाइन का लोकार्पण कर देंगे..लेकिन जब कनेक्शन नहीं होगा तो किसानों के खेतों तक पानी कैसे जाएगा..सीएम के गृह क्षेत्र बुदनी के नसरुल्लागंज ब्लॉक के 79 गावों के किसानों के करीब 35.हजार.हैक्टर खेतों में
सिंचाई के लिए,,2017 से कार्य चल रहा है..यहां नर्मदा नदी से मोटर पम्प से पानी खेतों में पहुंचना है।लेकिन केवल 16 17 गांवों में ही पानी पहुंच सका है..