फैक्ट्रियां उगल रहीं ‘जहर’
प्रदूषण बना ग्रामीण के लिए कहर
फैक्ट्रियों से निकल रहा जानलेवा प्रदूषण
प्रदूषण से ग्रामीण परेशान
कई गंभीर बीमारियों से हो रहे ग्रसित
कई बार प्रशासन को कराया अवगत
बावजूद नहीं हो रही कोई कार्रवाई
मजबूरन ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
दुर्ग जिले के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम रसमढ़ा में प्रदूषण से परेशान होकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया..पहले ग्रामीणों ने फैक्ट्री जाने वाले रास्ते को ब्लॉक किया था..इसके बाद किसान मोर्चा अध्यक्ष चेतन साहू के साथ प्रदर्शन में लगभग 300 ग्रामीण मौजूद रहे..क्यों किया गया चक्काजाम, आखिर क्या कहना चाहते हैं ग्रामूण,,चर्चा करेंगे इसी कार्यक्रम में…
रसमड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पिछले लंबे समय से वहां स्थित फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे ,धुंए और प्रदूषण से ग्रामीण बहुत परेशान है..जिसकी शिकायत ग्रामीण लंबे समय से प्रशासन औऱ जनप्रतिनिधियों से करके थक चुके हैं..जिसके बाद लोग उग्र हो गए..और उन्होंने चक्का जाम कर दिया…जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची..और भीड़ को हटाया..और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया..यहां लगातार टीबी, अस्थमा सहित गंभीर बीमारियों के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं..लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है…