पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार, हितग्राहियों को नहीं मिली राशि | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार

हितग्राहियों को नहीं मिली राशि

पात्र हितग्राहियों के भवन अधूरे

ठेकेदारी से बन रहे थे भवन

रोजगार सहायक और भाई की मनमानी

राशि का बंदरबांट,आवास अधूरे

केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से जरूरतमंदों को कच्चे मकानों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना दी जा रही है..मगर ग्राम पंचायत में कुछ लोग ऐसे हैं..जो हितग्राहियों को उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं..और ग्रामीण पन्नी तानकर जीवन बसर करने को मजबूर हैं…

आज जनमुद्दा में हम चर्चा कर रहे हैं..जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत सखौहा खुर्द की..जहां रोजगार सहायक के भाई की देखरेख में  प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाए जा रहे थे।मगर हितग्राहियों को गुमराह करते हुए उनके खाते से पूरी राशि निकाल ली गई..और मकान अभी भी अधूरे बने हुए हैं..हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि हितग्राहियों को यह भी नहीं मालूम कि उनके खाते में कितनी राशि आई..और कब निकाली गई है।बता दें कि ग्राम पंचायत में ऐसे 2 दर्जन आदिवासी हैं..सबसे दिलचस्प बात यह है कि अधूरे बने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की टैगिंग कर दी गई है। जिसके चलते पोर्टल में अब मकान पूरे बने हुए दिखाई दे रहे हैं।इस मामले में रोजगार सहायक द्वारा जमकर गड़बड़ी की गई है..और जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।