चुनाव को लेकर एक्टिव हुई पार्टियां, बीजेपी 15 प्रतिशत लोगों को देगी टिकट | DEBATE |

मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

चुनाव को लेकर एक्टिव हुई पार्टियां 

गैर राजनीतिक क्षेत्र में बटेंगे टिकट

बीजेपी 15 प्रतिशत लोगों को देगी टिकट

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस ने 150 से ज्यादा सीटें लाने का किया दावा

बीजेपी ने 200 पार का दिया नारा

11 दिसंबर 2023 को समाप्त होगा विस का कार्यकाल

कमलनाथ ने घोषणाओं को लगाई झड़ी

मप्र में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है…बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. दोनों पार्टियों की तरफ से दावेदारी भी की जा रही है…बीजेपी ने इस बार 15 प्रतिशत टिकट ऐसे लोगों को देने का फैसला किया है…जो गैर राजनीतिक क्षेत्र से हैं…इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है…किस तरह सियासी बयानबाजी हो रही है…

मध्य प्रदेश में 15वीं विधानसभा का कार्यकाल 11 दिसंबर 2023 को समाप्त हो जा रहा है. साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक दलों ने तेज कर दी है. दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं ने आरोप प्रत्यारोप और वादों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है…. साल 2023 के चुनाव में उतरी बीजेपी ने अब की बार 200 पार का नारा दिया है… कांग्रेस ने 150 सीटें लाने का दावा किया है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ का चेहरा आगे कर दिया है. माना जा रहा है कि कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पीसीसी चीफ ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि… कांग्रेस प्रदेश की 230 सीटों में से 150 पर जीत दर्ज करेगी… बीते चुनाव का अनुभव करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भी घोषणाओं की झड़ी लगा दी है…

बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का कहना है कि…बीजेपी सबका साथ,सबका विकास और सबके विश्वास पर काम करती है… और समाज में जो लोग अच्छा काम करते है… उन्हें आगे आना चाहिए…

वहीं इस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि… बीजेपी के पास कार्यकर्ता बचे नहीं है… कि वे चुनाव जीत सके…उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस की लहर है….

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस को एक करोड़ 55 लाख 95 हजार 153 मत प्राप्त हुए थे. कुल मतों का प्रतिशत 40.9 रहा. पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने 229 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 114 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत मिली.

बता दें कि मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के मतदान 28 नवंबर 2018 को संपन्न हुए थे…चुनावों के परिणाम 11 दिसंबर 2018 को आए थे. कांग्रेस ने 15 वर्षों से मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. सदन में सबसे बड़ा दल होने के कारण कांग्रेस ने बसपा, सपा और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाई. हालांकि विडंबना रही कि अंदरुनी घमासान की वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ महज डेढ़ साल ही सत्ता का सुख भोग सके और एक बार फिर बीजेपी की सत्ता में वापसी हो गई |

| DEBATE |