विवादों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री
नागपुर से शुरु हुआ विवाद अब तक जारी
समर्थन में उतरा पुजारी संघ
बाबा के लिए विरोध भी,समर्थन भी
आज जंतर-मंतर पर बाबा के लिए समर्थन
समर्थन में किया जाएगा प्रदर्शन
बाबा बागेश्वरधाम सरकार पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बाबा के समर्थन में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक तरफ भोपाल से लेकर पटना तक समर्थन में लोगों की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दावों पर सवाल उठाए हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले श्याम मानव ने पुलिस का एक्शन नहीं होने पर कोर्ट जाने की धमकी दी है। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री अपनी बातों पर कायम हैं और वो लगातार अपना दरबार लगा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
नागपुर से शुरू हुआ विवाद रायपुर तक के सफर में चरम पर पहुंच चुका है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार एक पर एक दावे कर रहे हैं। वो अपने मंच से जो दिखा रहे हैं, उसे चमत्कार से कम भी नहीं कहा जा सकता। एक तरफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में लोगों की संख्या बढ़ रही है। उनके समर्थन में मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। आज दिल्ली के जंतर-मंतर में बाबा के समर्थक प्रोटेस्ट करेंगे।
वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में भी आवाजें उठ रही हैं। वहीं धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में भोपाल में मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ की बैठक हुई। इस संगठन से राज्य के 50 हजार से ज्यादा कर्मकांडी ब्राह्मण जुड़े हैं। इनकी बैठक में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में प्रस्ताव पास किया गया।