भ्रष्टाचार की नहर, ठेकेदार कर रहा गुणवत्ताहीन कार्य | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

भ्रष्टाचार की नहर!

पानी नहीं, पैसा बहा पर नहर नहीं

मजबूर किसानों की टूट रही उम्मीदें

नहर निर्माण में निभाई जा रही औपचारिकता

सिंचाई विभाग करवा रहा नहर का निर्माण

निर्माण कार्य में हो रहा भ्रष्टाचार

ठेकेदार कर रहा गुणवत्ताहीन कार्य

ग्रामीणों ने लगाए ठेकेदार पर आरोप

घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग

सिवनी जिले की विकासखंड लखनादौन में पानी की समस्या है..इस समस्या को देखते हुए सिंचाई विभाग की ओर से नहर का निर्माण कराया जा रहा है..इतनी महत्वपूर्ण योजना में भी भ्रष्टाचार पीछा नहीं छोड़ रहा है..ग्रामीणों का कहना है एमसेट कहकर डस्ट से कार्य कराया जा रहा है..और 80 परसेंट डस्ट और गिट्टी से कार्य कर रहे हैं..वहीं ग्रामीणों के हंगामे के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे..और पूरी जांच की..उन्होंने स्वीकार किया कि काम गुणवत्ता हीन हो रहा है..