सदन में हंगामा, अडानी ग्रुप को लेकर विवाद जारी है | DEBATE |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

सदन में हंगामा

अडानी ग्रुप को लेकर विवाद जारी है

विपक्ष ने की चर्चा की मांग

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है…  कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया… जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा…आइए शुरु करते हैं…हंगामा क्यू है बरपा…

अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर सदन में हंगामा हुआ…और सदन कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई…   सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था। हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है… अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर कांग्रेस, TMC, AAP, SP, DMK, जनता दल और लेफ्ट समेत 13 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग की… यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में हुई… इनमें से 9 पार्टियों ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया… मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोगों की मेहनत का पैसा बर्बाद हो रहा है। लोगों का विश्वास बैंक और LIC से उठ जाएगा… कुछ कंपनियों के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं