भारत की जीडीपी 40 लाख करोड़ की ओर, सरकार को कर में हो रहा बड़ा नुकसान | SPECIAL PROGRAM |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

भारत की जीडीपी 40 लाख करोड़ की ओर!

 तस्करी बन रही है बड़ा रोड़ा

सरकार को कर में हो रहा बड़ा नुकसान

पांच अवैध व्यापार से हो रहा बड़ा नुकसान

कैसे पार पाएगी सरकार ?

तस्करी रोकने के क्या है कानून?

फिक्की की तस्करी एवं जाली वस्तुओं से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के खिलाफ समिति (कैस्केड) की एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है कि पांच क्षेत्रों में हो रहे अवैध व्यापार भारत की जीडीपी ग्रोथ में रोड़ा बन सकते है। कौन से है वे पांच क्षेत्र और कैसे इस रोड को हटाया जा सकता है … आज जेडीपी में।करेंगे इसी पर बात … तो आइए शुरू करते है जीडीपी

तस्करी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। यह सरकार के अमृतकाल के दृष्टिकोण के तहत भारत के 40 लाख करोड़ डॉलर की जीडीपी बनने की राह में रोड़ा बन सकता है…भारतीय उद्योग महासंघ (फिक्की) की तस्करी एवं जाली वस्तुओं से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के खिलाफ समिति (कैस्केड) की एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है। इसमें कहा गया है कि पांच उद्योगों में अवैध व्यापार की वजह से भारत सरकार को कर के रूप में होने वाला नुकसान 2019-20 में 163 फीसदी बढ़कर 58,521 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया… पांच अवैध व्यापार वाले उद्योगों में हैं