ग्राम प्रधान और सचिव उड़ा रहे धज्जियां, विकास के नाम पर रुपयों का बंदरबांट | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

स्वच्छता मिशन को पलीता!

ग्राम प्रधान और सचिव उड़ा रहे धज्जियां!

विकास के नाम पर रुपयों का बंदरबांट!

भ्रष्टाचार मुक्त की बात,जमीनी हकीकत बहुत खराब!

गांव में विकास के नाम पर योगी सरकार के कर्मचारी लगा रहे हैं स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं… ग्राम प्रधान और सचिव विकास के नाम का रूपये का प्रधान सचिव बंदरबांट कर रुपए का बंदरबांट करने  में लगे हुए हैं… जहाँ एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त की बात कर रही वही जमीनी हकीकत बहुत कुछ और ही है… मामला तिंदवारी ब्लाक के गोधनी ग्राम पंचायत से है… क्या क्या है, गड़बड़ियों के आरोप… और क्यों जानेंगे इसी कार्यक्रम में… तो आइए शुरु करते हैं… जनमुद्दा

गांवों में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की बात हो या फिर सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने की बात…ऐसी खबरे आती रहती है… ताजा मामला तिंदवारी ब्लाक के गोधनी ग्राम पंचायत से है… जहां पर ग्रामीणों ने बताया इस गांव में कई सालों से कोई भी विकास नहीं हुआ… सड़कों में नालियों का पानी आता जाता रहता है…बाहर निकलने में लोगों को दिक्कत होती है… देखने वाली बात है कि एक तरफ योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चलाती है… वहीं दूसरी तरफ इनके कर्मचारी स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाते नज़र आते हैं… जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त कराने की बात कर रही है… वहीं दूसरी तरफ इनके ही कर्मचारी भ्रष्टाचार की तरफ पींगे बढ़ाते नज़र रहे हैं…  

बाइट- वेद प्रकाश मौर्य,CDO