टीकमगढ़ में सेल्समैन की मनमानी!
राशन देने में आना-कानी…
राशन लेने के लिए हितग्राही परेशान
सेल्समैन डकार गया गरीबों का राशन
अधिकारियों के साथ साठगांठ बनी मुसीबत
नहीं हो रही ग्रामीणों की सुनवाई
टीकमगढ़ जिले के विधानसभा खरगापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत फुटेर चक्र 1 में सेल्समैन की मनमानी के चलते..पर्ची धारक परेशान हैं..सेल्समैन महीने में एक दो दिन ही राशन दुकान खोलता हैं..जिससे जो राशन लेने आते हैं..वह बिना राशन के ही वापिस लौट जाते हैं..यहां के सेल्समैन रामरतन पटैरिया लोगों की पर्ची तो काट देते हैं
लेकिन राशन देने में आना कानी करते हैं..वहीं पर्चीधारकों ने बताया की जनवरी माह की पर्ची तो काट ली गई है लेकिन अभी तक राशन नही दिया गया है..इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि..सेल्समैन को प्रशासन का भी खौफ नहीं है..सरपंच प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है सेल्समैन की अधिकारियों से साठगांठ रहती है..जिसकी वजह से जनता को राशन वितरित नही किया जा रहा है..अब हितग्राही राशन के लिए दरदर की ठोकरें खा रहे हैं..