साल के अंत में होंगे विधानसभ चुनाव
चुनाव की तैयारी में जुटे सीएम शिवराज
मंत्रियों के साथ करेंगे सीएम मंत्रणा
सभी मंत्रियों को किया भोपाल तलब
विकास यात्रा छोड़कर भोपाल आएंगे सभी मंत्री
19 फरवरी को होगी मंत्रियों के साथ अहम बैठक
सभी को 12 घंटे तक भोपाल में ही रहने के निर्देश
सीएम के ऐलान के बाद सत्ता के गलियारे में हलचल
कांग्रेस ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना
मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभ चुनाव होना हैं…ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ही तैयारी तेज हो गई है… मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ मंत्रणा करने जा रहे हैं…अचानक सभी मंत्रियों को भोपाल तलब किया गया है….सबसे कहा गया है कि विकास यात्रा को छोड़कर सभी मंत्री 19 फरवरी की सुबह हर हाल में भोपाल पहुंचना है…इतना ही नहीं सभी को भोपाल 12 घंटे रहने के लिए भी कहा है… शिवराज सिंह के इस ऐलान के बाद सत्ता के गलियारे में सनसनी फैल गई है…शिवराज सिंह के उक्त ऐलान के बाद यह माना जा रहा है कि 19 फरवरी को सुबह 9 से रात 9 बजे तक सभी मंत्रियों को भोपाल रहना होगा…. रविवार की छुट्टी के दिन कैबिनेट की बैठक भी रखी गई है…इसे लेकर अब अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है. ..माना जा रहा है कि विकास यात्रा में जनता का गुस्सा मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ देखा जा रहा है…संभावना ये भी जताई जा रही है कि सभी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों का रिपोर्ट कार्ड दिखाया जाए…