कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा गिरफ्तार!
दिल्ली में असम पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिस्टर्बेंस कम्युनल और राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला
एक दिन पूर्व असम पुलिस ने दर्ज किया मामला
रायपुर अधिवेशन में जा रहे थे पवन खेड़ा
इंडिगो प्लेन से नीचे उतारा
कांग्रेसियों ने लगाए नारे
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तार
कल रात असम में केस दर्ज
दिल्ली में विमान से उतारा
रायपुर अधिवेशन में जा रहे थे
रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने डिस्टर्बेंस कम्युनल और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया था… क्या है पूरा मामला इस रिपोर्ट में देखिए…
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया था… खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे… इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए… इस घटना के बारे बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत का कहना है… वे लोग रायपुर अधिवेशन में भाग लेने जा रहे थे… लेकिन अधिवेशन में बाधा डालने के उद्देश्य यह कार्रवाई की गई है…
असम पुलिस के अनुसार पवन खेड़ा के खिलाफ दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग में कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुधवार रात केस दर्ज किया गया है…खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है… उन्होंने गलत उद्देश्य के साथ यह बयान दिया था… इस बात को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है…
अब पवन खेड़ा को लोकल कोर्ट से परमिशन के बाद उन्हें असम लाया जाएगा… पवन खेड़ा की इस गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है… अब देखना होगा कि कांग्रेस प्रवक्ता की यह गिरफ्तारी क्या रंग लाती है… स्पेशल डेस्क…NEWS HOUR