‘भरोसे का बजट’!
चुनावी साल के बजट में क्या है उम्मीदें…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पेश करेंगे बजट
नया कर नहीं लगने की उम्मीद
गांव,किसान और मजदूर पर रहेगा फोकस
गरीबों को आवास देने योजना हो सकती है लांच
सरकार पहली बार ई बजट करेगी पेश
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट आज मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री भूपेश बघेल पेश करेंगे. इस बजट से पहले उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि… ये जनता के ‘भरोसे का बजट’ है. इस बार के बजट को लेकर प्रदेश की जनता को काफी उम्मीद है…
बाइट- भूपेश बघेल,सीएम,छग
इधर,बजट आने के पहले ही विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया है… आपको बता दें कि बजट से हर वर्ग को उम्मीदें हैं… कर्मचारी, किसान, महिला, व्यापारी, युवा हर वर्ग उम्मीद लगाए बैठा है कि… इस साल बजट में सभी वर्गों की उम्मीदें पूरी होंगी. एक तरफ जहां रोजगार बढ़ाने की मांग उठ रही है. महिला सुरक्षा को लेकर भी बेहतर कदम उठाने की मांग की जा रही है. अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. शासकीय कर्मचारी डीए, एचआरए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. साल चुनावी है और सरकार का यह अंतिम बजट है, तो उम्मीदें ज्यादा ही होंगी |