नपा टीकमगढ़ का हाल बेहाल, हर जगह गंदगी का अंबार | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश राजनैतिक राज्य विदेश

नपा टीकमगढ़ का हाल बेहाल

हर जगह गंदगी का अंबार

नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड में गंदगी

अपने ही वार्ड में फेल साबित हुए नपा अध्यक्ष

शहर में है सूअरों का आतंक

पानी की व्यवस्था में भी फिसड्डी नपा

खाली पड़े प्लाटों में सड़ता हुआ पानी

मच्छरों के प्रकोप से बीमारी का भय

आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे नगरपालिका टीकमगढ़ की… जो अपने हर काम में फिसड्डी साबित हो रही है… यहां तक कि साफ – सफाई और रहवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में असफल साबित हो रही है… गंदगी का आलम यह है कि खुद नपा अध्यक्ष के वार्ड में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है… आज इसी मुद्दे पर बात करेंगे.. और जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर नगर पालिका टीकमगढ़ का हाल येसा क्यों है … तो आइए शुरू करते है …जन मुद्दा.

टीकमगढ़ नगर पालिका आए दिन सुर्खियों मे बनी रहती है… कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ मामला सामने आता रहता है टीकमगढ़ नगर की व्यवस्थाओं की बात की जाए तो नगरपालिका अंतर्गत जो सुविधाएं नागरिकों को मिलनी चाहिए उनसे वह वंचित नजर आते हैं चाहे वह सफाई की व्यवस्था हो जाए प्रधानमंत्री आवास हो हर जगह कहीं ना कहीं बड़ी कमियां सामने आती हैं  शहर की जनता नगर पालिका से अपेक्षा रखती है कि नगर की सफाई और पानी की व्यवस्था सुचारू बनी रहे लेकिन इन व्यवस्थाओं में कहीं ना कहीं नगरपालिका की टीम नाकाम साबित होती नजर आ रही है अगर बात सफाई की करें तो शहर में कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर गंदगी  की भरमार है…  और तो और कुछ मोहल्लों में तो सूअरों का आतंक इतना बढ़ चुका है की रहवासियों को घर के बाहर बैठकर अपने बच्चों की  हिफाजत करनी पड़ती है कही कोई घटना ना हो जाए… खाली प्लाटों में कितना पानी भर चुका है कि वह गंदगी का रूप ले चुका है और गंदी बदबू और मच्छरों से परेशान हो रहे हैं लेकिन नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहे नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड की बात करें जिस वार्ड से जीतकर वह पार्षद बने हैं तो वहां  गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सूअरों का आतंक बना हुआ है रह वासियों का यह भी कहना है कि तकरीबन 7 महीने से वह इस समस्या से परेशान है यानी कि माना जाए जब से नगरपालिका अध्यक्ष बने जब से वह लोग परेशान हैं नेता प्रतिपक्ष पार्षद अभिषेक खरे रानू द्वारा बताया गया कि जब वह नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड से गुजरे तो वहां पर गंदगी और सूअरों का आतंक देखने को मिला है उनका कहना है कि जब वह अपने वार्ड को ही स्वच्छ नहीं कर पा रहे हैं तो अन्य भागों और नगर की क्या व्यवस्था होगी यह तो सोचने वाली बात है शहर में कई स्थानों पर गंदगी बनी हुई है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है साथ ही बताया है कि वह अभी नए नेता बने हैं और उन्हें कुछ जानकारी नहीं है इसके चलते शहर की व्यवस्था ध्वस्त हो रही हैं और शहरवासी परेशान हो रहे हैं