छत्तीसगढ़ में भाजयुमो का प्रदर्शन!
तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन!
सीएम आवास के घेराव की कोशिश!
बीजेपी का सरकार पर आरोप
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
सरकार ने दी सफाई
अधिकारी नेताओं के बच्चों का चयन गुनाह कैसे!
बीजेपी की छत्तीसगढ़ युवा इकाई ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हल्ला बोला है… प्रदेश भर से आए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास घेरने की कोशिश की… तेजस्वी सूर्या का कहना है कि राज्य की सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ धोखा कर रही है… जबकि राज्य के मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि पीएससी में अधिकारियों और नेताओं के बच्चों का चयन गुनाह कैसे हो गया…पेश है एक रिपोर्ट
पीएससी चयन सूची 2021 घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की छत्तीसगढ़ इकाई ने राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है… भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास को घेरने की कोशिश की… लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बल प्रयोग कर पहले ही रोक दिया… बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई… युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का कहना है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया है… और पीएससी में अबतक से सबसे बड़े घोटाले को अंजाम दिया है…जिसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए
तेजस्वी सुर्य़ा के आरोपों पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यक्रम प्रदेश के युवाओं को गुमराह करने के लिए है… मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव सामने है इसलिए भाजपा युवाओं को गुमराह कर रही है… मुख्यमंत्री ने एकबार फिर से दोहराया कि पीएससी में अधिकारियों, नेताओं और रसूखदारों के बच्चों का चयन होना कोई गुनाह नही है
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 की परीक्षा में अंतिम रूप से जारी चयन सूची में अधिकारियों, नेताओं और रसूखदारों के बच्चों का चयन को लेकर राज्य के युवाओं में भारी आक्रोश है… टॉप 20 की सूची में पीएससी अध्यक्ष ने बेटे का चयन और वह भी नाम छुपा कर किया जाना… पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है… इतना ही नही चयन सूची में अधिकारियों, नेताओं और रसूखदारों के दो दो बच्चों और बेटी दामाद का एक साथ चयन होना भी संदेह के घेरे में है… जाहिर है चुनाव से पहले बीजेपी इसे बड़े मुद्दे के तौर पर उठा रही है |