MSME समिट में बोले सीएम शिवराज, चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे है | DEBATE |

कारोबार देश मध्य प्रदेश मनोरंजन मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य विदेश

MSME समिट में बोले सीएम शिवराज

‘चिंता मत करना चुनाव…

…के बाद भी हम ही आ रहे है’

‘यह वे आत्मविश्वास से बाल रहे हैं’

‘चुनाव से पहले बदल जाएंगी ये नीतियां’

Msme मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का दावा

कोई युवा नहीं रहेगा मप्र में बेरोजगार

3 साल में खत्म हो जाएगा बेरोजगारी शब्द 

क्या बेरोजगार इससे खुश हैं

MP 32 फीसदी युवा बेरोजगार

केंद्र की NSSO रिपोर्ट में खुलासा

कांग्रेस ने किया पलटवार

कहा—रोजगार की बातें एक जुमला है

‘जुमलेबाजी करना है तो हर आदमी स्वतंत्र’

मध्य प्रदेश एमएसएमई समिट 2023 का आयोजन सोमवार को भोपाल में किया गया..कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा हम नई नई योजनाएं आपके लिए लेकर आ रहे हैं…मध्य प्रदेश में खुलकर निवेश कीजिए… यह मत सोचिए कि तीन से चार महीने में चुनाव आ रहे हैं.. चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं… यह वे आत्मविश्वास के साथ बोल रहे हैं …सीएम ने समिट में उद्यमियों से सार्थक चर्चा करने के लिए कहा.. सीएम ने कहा कि वे वचन देते हैं कि जो आपके साथ-साथ उद्योग और प्रदेश के लिए बेहतर होगा… वह सब कुछ मैं करुगा…सीएम ने कहा मध्य प्रदेश पहले टूटी फूटी सड़कों के लिए जाना जाता था.. गड्डों में सड़क, सड़क में गड्डा… हमने चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा दिया है.. चार लाख किमी सड़कें बना दी है…और अब हम एक्सप्रेस वे बना रहे है… वहीं रोजगार को लेकर कहा कि जल्द ही मध्य प्रदेश से बोरोगार शब्द ख़त्म हो जाएगा

सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि अगर सिर्फ जुमलेबाजी करना है तो हर आदमी स्वतंत्र है…हमारे गृहमंत्री भी कहते हैं कि चुनाव में जुमले चलते हैं…मैने भी 15 लाख का जुमला फेंका… तो रोजगार की बातें एक जुमला है

वहीं MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेखा का कहना है..रोजगार से जुड़ी योजनाओं को मिला लें तो मध्यप्रदेश में ऐसा कोई नहीं होगा, जिसे अवसर न मिले…उन्होंने सीएम की बात को आगे बढ़ते हुए कहा…निश्चिततौर पर चुनाव के बाद फिर बीजेपी की ही सरकार बनेगी…क्योंकि बेरोजगारों के लिए बीजेपी सरकार ने कई काम किये हैं… बेरोजगारों की पीड़ा आधी हो चुकी है…आने वाले समय में मध्यप्रदेश से बेरोजगारी शब्द ही खत्म हो जाएगा |

https://youtu.be/suy5NjYuHi8