नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर आरोप!
कहा-सरकार दे रही है नक्सलियों को संरक्षण
‘बीजेपी नेताओं का हो रहा है टार्गेट किलिंग’
सीएम भूपेश ने किया आरोपों को खारिज़
सीएम बघेल का ज़वाब
कहा-5 साल पीछे मुड़कर देखें क्या थी स्थिति
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में बस्तर में नक्सलियों द्वारा किलिंग किया जा रहा हैं…चंदेल ने बीजापुर जिले के भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सरपंच काका अजुर्न की निर्मम हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि इस तरह की टारगेट किलिंग प्रदेश सरकार के राजनीतिक षड्यंत्र को बेनकाब कर रही है
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बस्तर के विभिन्न इलाकों में लगातार भाजपा नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि नक्सलियों द्वारा टारगेट किलिंग के शिकार बनाए जा रहे हैं… उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बावजूद इसके नक्सली वारदातों पर नियंत्रण के झूठे दावे करके नक्सलियों के साथ अपनी रिश्तेदारी निभाने में लगी है… चंदेल ने कहा कि बस्तर में हर वह आदमी नक्सलियों के निशाने पर है जो पुलिस या बाहरी दुनिया से जुड़े हुए हैं… नारायण चंदेल ने कहा कि केवल मुखबिरी की शक में पिछले पाँच वर्षों में नक्सलियों ने 200 लोगों की जान ले ली…पिछले तीन दिनों में ही नक्सलियों ने काका अर्जुन तथा उसूर ब्लॉक के ही आईपेंटा में ध्रुवा रम्मैय्या को मौत की नींद सुलाया है…
दूसरी तरफ राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है… भूपेश बघेल ने कहा कि नारायण चंदेल को आरोप लगाने से पहले 5 साल पीछे मुड़कर देख लेना चाहिए की पांच साल पहले बस्तर की क्या स्थिति थी… मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 साल में न केवल नक्सली वारदातों में कमी आई है बल्कि बस्तर में विकास कार्य भी तेजी से हुए हैं |