मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राज्य में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से चर्चा की…..बैठक में मुख्यमंत्री चौहान के साथ मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे….. सीएम ने कहा कि सरकार ओबीसी वर्ग को उसका हक दिलाने के लिए संकल्पित है…. उनहोंने कहा कि सारी चीजों पर हमने चर्चा की है और यह फाइनल किया है कि हम मोडिफिकेशन के लिए न्यायालय के पास जाएंगे….. और जो तथ्य हैं ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए वह हम सब न्यायालय में रखेंगे…