मुख्यमंत्री का गृह जिला विदिशा में भी पानी की गौर समस्या भीषण गर्मी के बीच जहां पेयजल की मांग बढ़ी है तो वहीं पेयजल संकट भी लोगों को परेशान किए हुआ है… विदिशा जिला मुख्यालय से लेकर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी पेयजल संकट सिर उठाए खड़ा है… इस पानी के चलते लोगों के बीच विवाद हो रहे हैं…. लोग अपनी जान तक जोखिम में डालकर पानी लाने को मजबूर हैं…. जिला मुख्यालय के टीलाखेडी क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा सप्लाई किए जाने बाली पाइप लाइन बिछी है… लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती…. यहां के रहवासी बताते हैं कि एक बड़ी आबादी को पानी लाने के लिए दूर से संघर्ष करना पड़ता कहै… नगरपालिका का टैंकर आते हैं लेकिन वह आपर्याप्त हैं…. पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह बताते हैं कि टीलाखेड़ी नगरी क्षेत्र का आखरी हिस्सा है… यहां पाइपलाइन आखरी छोर पर जाती है…. गर्मी के मौसम में शुरुआती क्षेत्र के लोग मोटर के जरिए पाइपलाइन से पानी खींच लेते हैं…. जिसकी वजह से टीलाखेडी तक पानी नहीं पहुंच पाता…. उन्होंने बताया कि टीलाखेडी क्षेत्र में टंकी बनाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है… अगले साल इस प्रकार की समस्या नहीं होगी…