पीएम मोदी का नेपाल दौरा, बुद्ध पूर्णिमा की विशेष प्रार्थना में होंगे
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के लुंबिनी पहुंचे… नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने हैलिपैड पर उनका स्वागत किया… इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री माया देवी मंदिर के लिए निकल गए… यहां पीएम मोदी और देऊबा ने पूजा-अर्चना की… इसके बाद उन्होंने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की… इसके साथ-साथ उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा भी की… इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी अशोक स्तंभ के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करेंगे… और बोधि वृक्ष को जल अर्पित करेंगे…यह वृक्ष उन्होंने ही 2014 में नेपाल को उपहार में दिया था…