गुना में पुलिस हत्याकांड में एक और आरोपी एनकाउंटर में ढेर
गुना में पुलिस हत्याकांड में एक और आरोपी एनकाउंटर में ढेर धरनावदा और भरौली के बीच हुआ एनकाउंटर राजस्थान भागने की फिराक में था आरोपी छोटू पठान दो फरार आरोपियों का सर्च अभियान अभी भी जारी इसे लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है… उन्होंने कहा कि अपराधियों को तत्काल सरेंडर करना चाहिए… फरारी नहीं… गुना जिले के धर्मावदा भदोली मार्ग पर तड़के सुबह छोटू उर्फ जहिर के होने की सूचना मिली… सूचना पर पुलिस की ओऱ से घेराबंदी की गई… छोटू ने सरेंडर करने के स्थान पर पुलिस पर फायरिंग की जिसमें एक पुलिस आरक्षक को गोली लगी है… गाड़ी पर भी गोलियां लगी है जवाबी कार्रवाई में अपराधी छोटू मारा गया