देश की आजादी के बाद केन्द्र राज्य सरकार ने गांवों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क और विद्यालय के लिए करोड़ों रुपए योजनाओं के माध्यम से खर्च तो कर दिए… लेकिन आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है… जिसमें हरदा जिले के भीमपुरा के ग्रामीण आज भी विकास की राह देख रहे है… जी हां आपको बता दें कि… हरदा जिले के भीमपुरा के लोग विकास की बाट जोह रहे है… हंडिया तहसील नयापुरा ग्राम पंचायत में आने वाला यह भीमपुरा गांव अब तक अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है… आजादी के बरसों बाद भी इस गांव के लोगों के लिए पीएम आवास एक सपना है…तो स्वास्थ्य सुविधाएं मृग तृष्णा… ऐसे में शौचालय के बारे में सोचना बेईमानी ही होगी…यहां रहने वाले अधिकतर आदिवासी है और गरीब भी…इनका अब तक राशन कार्ड भी नहीं बना…