सरधापाठ में पेयजल संकट, पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान

उत्तराखंड देश

सरधापाठ में पेयजल संकट, पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान

जशपुर जिले बगीचा विकासखण्ड के सरधापाठ में पेयजल की भारी संकट है…यहां के लोग पेयजल संकट से जुझ रहे हैं… ऐसा नहीं की यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है… मगर यह व्यवस्था न के बराबर ही है… आपको बता दें कि सरधापाठ के ग्रामीण पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं… पेय जल ब्यवस्था के नाम पर यहां एक हैडपम्प है… लेकिन वह थोड़ी – थोड़ी देर में ही पानी उगलता है… 5 मिनट चलने के बाद इस हैंडपंप का गला भी सूख जाता है…जिससे मोहल्ले वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता…

https://youtu.be/PU9dwQvgHKQ