AAJ KI 4 BADI KHABAR | NEWS HOUR |

4 BADI KHABAR

AAJ KI 4 BADI KHABAR | NEWS HOUR |

  1. JHIRAM-GHATI-NAXAL-ATTACK-AV-RAIPUR-25MAY=4PM

25 मई 2013 की वो घटना जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था… छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं सहित 32 लोग जिस नरसंहार में मारे गए थे.. उस झीरम घाटी हत्याकांड को आज 9 साल पूरे हो गए…नक्सलियों की यह नृशंस वारदात महज आतंक मचाने के लिए थी या कोई राजनीतिक सुपारी किलिंग थी.. यह सवाल नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और एक न्यायिक आयोग की जांच पूरी होने के बावजूद सवाल ही है… बता दें विधानसभा के आडिटोरियम में  सम्मान समारोह आयोजित किया गया…जिसमें विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में झीरम कांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की… वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी जगदलपुर में झीरमघाटी शहीद स्मारक का लोकार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की…साथ ही कहा आज कांग्रेस के शहीद नेता जीवित होते… तो निश्चित रूप से वो खुशी जाहिर करते कि जहां लाल आतंक के साये में बस्तर दहक रहा था…आज वो बस्तर शांति की ओर लौट रहा है….सीएम ने कहा वे जहां भी होंगे… निश्चित रूप से इस बात को देखकर खुश हो रहे होंगे… और सबको आशीष दे रहे होंगे…भूपेश बघेल ने कहा दिवंगत नेताओं और जवानों की स्मृतियों को सहेजने… उनसे प्रेरणा लेने के लिए ही जगदलपुर में “झीरम घाटी शहीद स्मारक” का लोकार्पण किया गया है…शहीदों के परिजनों के साथ हम सब हर सुख-दुःख में खड़े हैं…

  • NAROTTAM_BHOPAL_MP_AVB_PAYAL_25MAY_4PM

मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है… मध्यप्रदेश में महापौर, नपाध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्षों को पार्षद चुनेंगे.. या जनता इसका अबतक फैसला नहीं हो पाया है…. हालांकि शिवराज सरकार की ओर से इसको लेकर अध्यादेश लाने की तैयारी है…. इसी बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है….उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव से जुड़ा कोई भी अध्यादेश अब तक राजभवन नहीं भेजा गया है… बता दें कि शिवराज सरकार ने पहले अध्यादेश राज्यपाल को भेजा था… लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उसे वापस बुला लिया था… दरअसल कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि… आगामी चुनाव में जनता ही महापौर और नपा अध्यक्ष का चुनाव करेगी…. इसके लिए शिवराज सरकार ने एक बार फिर अध्यादेश को राजभवन भेजा है… यानी सभी का चुनाव सीधे जनता करेगी… यह फैसला भाजपा दफ्तर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया…. लेकिन गृह मंत्री ने इससे इंकार कर दिया है….

  • KAPIL SIBBAL_CONGRESS_LUCKNOW_UP_AV_HS_2PM

कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले सिब्बल सपा दफ्तर गए थे..और वे अखिलेश के साथ ही राज्यसभा पहुंचे..नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने कहा कि वे 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। सिब्बल के फ्यूचर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया।दिलचस्प बात है कि जब कांग्रेस में सिब्बल के टिकट पर सस्पेंस बरकरार था, उस वक्त 3 बड़ी विपक्षी पार्टियां उन्हें अपने कोटे से राज्यसभा भेजने को तैयार थीं।

  • VIDHANSABHA_CHAMPAWAT_AV_VINOD PAL_UK_PAYAL_25MAY_4PM

चम्पावत उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद यादव ने जनसभा की… साथ ही घर-घर जाकर प्रचार किया… उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पहाड़ की मूल भूत समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है… उन्होंने सपा प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की… इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार का मॉडल उत्तराखंड में विकसित करेंगे…  महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दे को यहां की सरकारों ने नकार दिया है…. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है…. जिससे अब समाजवादी पार्टी ही निजात दिलाएगी… चम्पावत से विनोद पाल की रिपोर्ट

https://youtu.be/Ob-d7_O0KlU