गृह जिले में असुरक्षित नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह!

मुख्य पृष्ठ

गृह जिले में असुरक्षित नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह! आखिर नेता प्रतिपक्ष को किससे है जान का खतरा? नेता प्रतिपक्ष ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र कहा- भिंड दौरे के वक्त प्रशासन ने की लापरवाही ‘भिण्ड पुलिस और प्रशासन सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं’ ‘भेजा बिना बंदूक का पुलिसकर्मी’ ‘पायलट वाहन भी था कंडम’ ‘विधायक माखन लाल जाटव हत्याकांड का किया उल्लेख’ ‘अपने भाई पर हुए हमले का भी किया जिक्र’ मध्यप्रदेश के चंबल अंचल में अपनी पैठ जमाने की कवायद में जुटी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है…चंबल अंचल के रसूखदार नेता अपने आप को असूरक्षित महसूस कर रहे हैं…जी हां हम बात कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की…डॉक्टर गोविन्द सिंह ने भिंड जिले के दौरे के वक्त स्वयं की सुरक्षा में लापरवाही करने को लेकर नाराजगी जताई है…इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा…दरअसल डॉ.गोविन्द सिंह ने पहले हुई विधायक माखन लाल जाटव की हत्या और अपने भाई अनिरूद्ध सिंह पर हुए हमले का जिक्र करते हुए खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है… उन्होंने लिखा है कि 2008 में गोहद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित तत्कालीन विधायक स्वर्गीय माखनलाल जाटव की लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या कर दी गई थी… साल 2013 के विधानसभा चुनाव के समय लहार स्थित निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोलीवारी की..जिसकी रिपोर्ट लहार थाने में दर्ज है… इसी प्रकार ग्राम रूरई में उनके छोटे भाई के पुत्र अनिरुद्ध सिंह पर गोलीवारी कर हमला किया था…जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए…इस घटना की रिपोर्ट आलमपुर थाने में दर्ज कराई गई थी…वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण नहीं है…10 मई 2022 को वे गोहद क्षेत्र के ग्राम कचनपुर में भागवत कथा का कार्यक्रम था…जहां वे स्वयं उपस्थित था…वहां पूर्व विधायक माखनलाल जाटव के हत्यारे भी मौजूद थे जो उनसे भी व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं… भिण्ड जिले में दौरे के समय उन्हें जो पायलट वाहन उपलब्ध कराया गया वह कंडम हालत में था… ड्रायवर के साथ एक आरक्षक बिना शस्त्र के बैठा था… इससे ऐसा लगता है कि भिण्ड जिले की पुलिस और प्रशासन सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है….

https://youtu.be/z1I70qsE-Xc