ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के पूजन का मामला अब जोर पकड़ने लगा है… हिंदू पक्ष मस्जिद के वजुखाने में मिली शिवलिंग की दैनिक पूजा किए जाने की मांग उठी है… यह मांग द्वारका और ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद के उत्तराधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने की है… वे 71 लोगों के साथ शिवलिंग के जलाभिषेक की तैयारी कर रहे हैं… हालांकि, प्रशासन की ओर से मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण इस प्रकार की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही गई है… स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की पूजा की थाली के साथ ज्ञानवापी में प्रवेश के आवेदन को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से नहीं माना गया है… पुलिस की ओर से साफ किया गया है कि ज्ञानवापी में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी… ज्ञानवापी मस्जिद में जलाभिषेक के ऐलान के बाद से सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है… स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी जाने से रोक दिया गया है… इसके बाद स्वामी विद्या मठ की गेट पर ही पूजन सामग्री के साथ अनशन पर बैठ गए हैं… उनका कहना है कि हम तब तक ऐसे बैठे रहेंगे जब तक प्रशासन की ओर से हमारे पूजा के अधिकार को बहाल नहीं किया जाता है… स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि भगवान को लंबे समय तक बिना पूजा के नहीं रखा जा सकता है… हर रोज कम से कम एक पूजा होनी चाहिए… स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कोर्ट में चल रही लड़ाई को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि क्या आपको लगता है कि हिंदू पक्ष बिना किसी वजह के कोर्ट में केस लड़ रहा है?…