ज्ञानवापी मामले में जज को धमकी!

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

ज्ञानवापी मामले में जज को धमकी! कहा- ‘उग्रवादी हिंदुओं के फेवर में फैसला सुना रहे हो’ पत्र की भाषा पर पुलिस कर रही जांच पैंगम्बर मामले में अलकायदा की एंट्री! कई शहरों को उड़ाने की दी धमकी पैगंबर विवाद में बीजेपी की प्रवक्ता को पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद… इस्लामिक कट्टरपंथियों और आतंकी संगठनों के हौंसले बुलंद हैं… ज्ञानवापी मामले में कट्टरपंथियों ने जजों को मारने की खुलेआम धमकी है… ज्ञानवापी मामले में सर्वे का फैसला सुनाने वाले जज रवि कुमार दिवाकर को भी पत्र भेजकर अंजाम भुगतने की धमकी दी है…पैंगम्बर मोहम्द पर टिप्पणी मामले में आतंकी संगठन अलकायदा कूद पड़ी है… पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर आतंकवादी संगठन अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है… अलकायदा ने इसे इस्लाम का अपमान बताया है और देश के कई राज्यों में हमले की धमकी दी है…ऐसे में सवाल उठता है… कि आखिर क्या चाहते हैं ये कट्टरपंथी… क्या चाहती है अलकायदा… क्या है उनके मन में ?… क्या इन सबके मन में देश को अस्थिर करने का मंसुबा है?… जानने की कोशिश करेंगे इसी कार्य क्रम में… तो आइए शुरु करते हैं…

https://youtu.be/licIwyBRw30