मप्र नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, BJP ने की बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरुआत

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

BJP का मिशन नगरी निकाय चुनाव

बीजेपी का बूथ विजय संकल्‍प

सीएम शिवराज ने की शुरुआत

बूथ पर प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा भी पहुंचे

मतदान केंद्रो पर दिलाया विजय का संकल्‍प

सीएम ने की बूथ समिति सदस्यों से चर्चा

बीजेपी के प्रत्याशी को विजय बनाने का दिलाया संकल्प

बोले सीएम शिवराज सिं​ह चौहान

‘प्रत्याशी घोषित नहीं,लेकिन काम शुरु हो गया है’

‘बीजेपी में कमल का फूल ही उम्मीदवार होता है’

‘वार्ड का विकास करेगी डबल इंजन की सरकार’

‘मप्र सरकार ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी’

कांग्रेस ने कसा बीजेपी पर तंज

‘बिना प्रत्याशी घोषित किये, कैसा अभियान’मध्यप्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों की तिथि घोषित होने के पहले से ही राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए थे… वहीं तिथि घोषणा के पश्चात अब जब चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है…तो प्रदेश का चुनावी पारा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है… इसके साथ ही राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को पूर्ण करने में जुट गए हैं…इसी के तहत जहां बीजेपी शुक्रवार से अपने बूथ विजय संकल्प अभियान को प्रारंभ कर रही है तो वहीं कांग्रेस विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से संपर्क करने में जुटी हुई है…सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा स्वयं मैदान में उतर चुके हैं…देखिए एक रिपोर्ट…बीजेपी के बूथ विजय संकल्‍प अभियान की शुरुआत हो गई है… इसके तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा सहित स‍भी मंत्री, विधायक, सांसद और सभी वरष्ठि पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के 65 हजार से अधिक मतदान केंद्र पर पहुंचे…उन्‍होंने ने कार्यकर्ताओं को विजय का संकल्‍प दिलाया….वहीं कांग्रेस इस पर उंगली उठा रही है…कांग्रेस नेताओं का कहना है बीजेपी ने अभी तक महापौर पद के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किये…और अभियान शुरु कर दिया…ये कैसा अभियान है…जिसमें प्रत्याशी नदारत हैं….सीएम शिवराज ने बूथ पर पहुंचकर विजय का संकल्प दिलाया…उन्‍होंने कहा ये बीजेपी है… जिसका उम्‍मीदवार कमल का फूल है… फिलहाल हमारे प्रत्‍याशी घोषित नहीं हुए हैं… लेकिन  मतदान केंद्र पर कार्य शुरु हो गया है…क्‍योंकि कमल का फूल ही बीजेपी का प्रत्याशी होता है…उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश आगे बढ़ रहा है…एमपी की सरकार ने भी विकास और जनता के लिए कोई कसर नहीं छोडी… ये डबल इंजन की की सरकार वार्ड और नगर का भी विकास करेगी….

https://youtu.be/xAHiE5UODLE